यदि कोई आदमी एक बच्ची से बलात्कार करता है, तो उसे किस कानून के तहत दंडित किया जाएगा?
आपको एक बच्ची का बलात्कार करने के जुर्म में, भारतीय दंड संहिता, 1860 (इन्डियन पेनल कोड, आईपीसी 1860) या यौन अपराध अधिनियम, 2012 (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेंसेज़ ऐक्ट, पीओसीएसओ 2012) कानून के अंतर्गत दंडित किया जायेगा। यह चुनने के लिए कि कौन से कानून के अंतर्गत मुकदमा दायर किया जाय, तो बलात्कार के अपराध के लिए उस कानून का उपयोग किया जाएगा जिसमें सजा बड़ी हो। यह उन सभी मामलों पर लागू होता है जहां सजा न केवल आईपीसी के आधार पर दी गई है, बल्कि पीओसीएसओ के आधार पर दी गई सजा भी है। अतः, जिस अपराध में उच्चतर दर्जे की सजा है उसके तहत उसे दंडित किया जाएगा।
Please login or Register to submit your answer